IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट का चौथा दिन टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रहा. टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसकी हर तरह तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि ये रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का दौर है और भारतीय टीम टेस्ट मैच को टी20 अंदाज में ही खेलेगी. इस मैच में ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित होने के बाद भी भारत की जीत की उम्मीद जाग गई है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है कि इंग्लैंड की बेजबॉल को भूल जाइए और Gautiball और Roball की देखिए.
कानपुर टेस्ट में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ. वहीं दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में तीन चौके जड़ दिए, लेकिन रोहित ने आते ही धमाल मचा दिया. भारतीय कप्तान ने अपनी पहली 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़ दिए. इसके साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट मैच की पहली दो गेंदों पर छक्के लगाने वाले पहले ओपनर बन गए.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 3 ओवर्स के अंदर ही भारत का स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाई गई सबसे तेज फिफ्टी है. हालांकि फिर रोहित 11 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रन का सिलसिला नहीं रुका. भारत के लिए जायसवाल ने 72, केएल राहुल ने 68, विराट कोहली ने 47 और गिल ने 39 रनों की पारी खेली और 34.4 ओवर में ही टीम को 285 रन पर पहुंचा दिया.
भारत ने बनाए कई रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. भारत ने एक ही पारी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया. भारत ने 50 रन 3 ओवर में, 100 रन 10.1 ओवर में, 150 रन 18.2 ओवर में, 200 रन 24.2 ओवर में और 250 रन 30.1 ओवर में बनाए. टेस्ट क्रिकेट का ये रिकॉर्ड है.
Fastest 50 in Tests - 3 overs.
— 🇮🇳Tanmay Kulkarni🇮🇳 (@Tanmaycoolkarni) September 30, 2024
Fastest 100 in Tests - 10.1 overs.
Fastest 150 in Tests - 18.2 overs.
Fastest 200 in Tests - 24.2 overs
Fastest 250 in Tests - 30.1 overs.
ALL ACHIEVED BY INDIA IN A SINGLE DAY !🤯🇮🇳
Bazball, what ?
This is Ro-ball ! 🙌🏻😎🔥#KanpurTest #INDvsBAN pic.twitter.com/hPNi0hpQ7h
India doing Bazball ++ today versus Bangladesh.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) September 30, 2024
It needs a new name.
Ajao tumhe dikhate hai attacking cricket #INDvBAN pic.twitter.com/A4qDpbXPnz
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) September 30, 2024
Epic moment! When #RohitSharma hit that HUGE six, even he admired his own shot!😂 Bangladeshi players were stunned! 🥶 That's why he's the #Hitman! Is this the #Bazball effect on #TestCricket? 🏏 Today's #INDvBAN match is electrifying! 🎉#RohitSharma𓃵 #INDvsBAN #INDvsSL #Cricket pic.twitter.com/YoPBLQVlz1
— Jon Snow (Protector of the Realm) (@Watcher4North) September 30, 2024
I see India are playing Bazball .. 👀👀
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 30, 2024
We are now into the #GautiBall era
— Udit (@udit_buch) September 30, 2024
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल की तूफानी पारी देख गदगद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: विराट से मिला गिफ्ट, आकाश दीप ने जड़ दिए लगातार 2 छक्के, देखने लायक था कोहली-रोहित का रिएक्शन
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत के लिए ऐतिहासिक रहा कानपुर टेस्ट का चौथा दिन, ढाई दिन के मैच में जगाई जीत की उम्मीद