Rohit Sharma: भारत को श्रीलंका के हाथों दूसरे वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में श्रीलंका ने 241 रनों का लक्ष्य तय किया था, लेकिन भारतीय टीम 43वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई और 32 रन से मैच हार गई. लंकाई टीम के हाथों मिली हार से कैप्टन रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. तो आइए आपको बताते हैं कि हिटमैन ने इस हार के बाद क्या-क्या कहा...
क्या बोले Rohit Sharma?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की हार पर निराशा जताई और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'जब आप कोई गेम हारते हैं तो हर चीजें हर्ट करती हैं. यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा करने में असफल रहे. मैं थोड़ा दुखी हूं लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं. अब जो आपके सामने है, आपको उसे अपनाना होगा. हमें लगा कि बाएं-दाएं से स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा.'
रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाज को दिया क्रेडिट
श्रीलंका के मिस्ट्री गेंदबाज जेफरी वेंडरसे की तारीफ की, जिन्होंने एक खतरनाक स्पेल फेंका और 6 विकेट चटका लिए. हिटमैन ने कहा, 'जेफरी को श्रेय जाता है कि उन्होंने 6 विकेट लिए. मेरे 65 रन बनाने का कारण मेरी बल्लेबाजी का तरीका है. जब मैं ऐसी बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है. यदि आप बाउंड्री पार नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं. मैं अपने इरादे से कोई समझौता नहीं करना चाहता. हम इस सतह की प्रकृति को समझते हैं, बीच के ओवरों में यह वास्तव में कठिन हो जाती है. आपको पावरप्ले में जितना संभव हो उतना हासिल करने की कोशिश करनी होगी. हम काफी अच्छे नहीं थे. हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते कि हमने कैसा खेला. लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत होगी.'
ये भी पढ़ें : Cricket Things Auction: धोनी का बैट 3.5 लाख, विराट के ग्लव्स 50 हजार और भी बहुत कुछ....क्रिकेटर्स की चीजों का हो रहा ऑक्शन