Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम इन दिनों चर्चा में है. दोनों टेस्ट मैच हारकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और अब उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम का हालत खराब है. पहले ही दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 86 रन ही ही 4 विकेट गंवा दिया है.
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टेस्ट के पहले दिन ही दिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा ने 5 और सुंदर ने 4 विकेट चटकाए. इसके बाद टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करने उतरे, लेकिन एक बार फ्लॉप साबित हुए. रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने रोहित का शिकार किया. इस तरह लगातार तीसरे टेस्ट में रोहित का बल्ला खामोश रहा.
रोहित शर्मा शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब
इसी के साथ रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर सबसे कम बल्लेबाजी औसत वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. अगर रोहित ऐसे ही खराब फॉर्म से जूझते रहे तो वो जल्द ही सबसे खराब बल्लेबाजी औसत के मामलें में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. घर में रोहित शर्मा ने 16 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में कप्तानी करते हुए 31.62 के औसत से 854 रन बनाए हैं. वहीं, सौरव गांगुली का औसत 29.83 का है.
टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे कम बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 500 रन)
- 29.83 - सौरव गांगुली (868 रन)
- 31.62 - रोहित शर्मा (854 रन)
- 31.91 - कपिल देव (766 रन)
- 32.19 - टाइगर पटौदी (1481 रन)
- 39.76 - राहुल द्रविड़ (517 रन)
12 साल बाद घर पर भारत ने गंवाया टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी आलोचना हो रही है. दरअसल टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाया है. अब तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद रोहित एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: भारतीय नहीं बल्कि ये विदेशी खिलाड़ी तोड़ेगा आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड, किसी भी हद तक जाएगी PBKS
यह भी पढ़ें: