Rohit Sharma statement: भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत को भारत में हराया है. इसलिए ये जीत उसके लिए काफी अहम है. इस जीत ने कीवी खेमे को जहां रोमांचित कर दिया है वहीं भारत की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पिछले कुछ सीरीज की तरह एक बार फिर से हार के साथ हुई है. हार के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया पर गर्व जताया है. उन्होंने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है.
टीम इंडिया पर है गर्व
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी इसलिए इस तरह के परिणाम का कहीं न कहीं अनुमान था लेकिन दूसरी पारी में हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की और खुद को मैच में वापस लेकर आए उसके लिए मुझे टीम पर गर्व है. 350 रन से पीछड़ने के बाद इस पोजिशन में आना काफी सकारात्मक रहा. सरफराज और पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्हें अटैकिंग बल्लेबाजी की जिससे उन्हें सफलता मिली. सरफराज का ये चौथा टेस्ट था और उसने काफी परिपक्वता दिखाई. न्यूजीलैंड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. रचिन रवींद्र ने काफी अच्छी पारी खेली. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है लेकिन हम पहले भी शुरुआती मैच गंवाने के बाद वापसी करते रहे हैं. इस सीरीज में भी हमारे पास 2 टेस्ट हैं और हम वापसी करेंगे.
रोहित ने कबूली थी ये बात
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर आउट हो गई थी. दूसरे दिन के मैच की समाप्ती के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में पहले बैटिंग करने के फैसले को गलत बताया था. भारत की हार में भी कहीं न कहीं इस फैसले की भूमिका रही.
मैच का हाल
भारत पहली पारी में 46 रन पर सिमटा था. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की विशाल बढ़त बनाई थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 462 रन बनाए. पहली पारी के बढ़त के आधार पर कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ 107 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- Who is Anshul Kamboj: आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने जीत छीनने वाले अंशुल कंबोज कौन हैं? इस ऑस्ट्रेलियन को मानते हैं अपना आदर्श