Krishnamachari Srikkanth On Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था. अब अगला यानी 2027 वाला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस वनडे विश्व कप को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में बोहोश हो सकते हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त 37 साल के हैं और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) तक उनकी उम्र करीब 40 या 41 साल हो जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा का अगला वनडे विश्व कप खेलना बहुत मुश्किल है. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की उम्र अभी 35 साल है. वह अगले वनडे वर्ल्ड कप तक करीब 38 या 39 साल के होंगे. इसके अलावा विराट कोहली की फिटनेस बहुत शानदार है. ऐसे में वह अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलते नजर आ सकते हैं.
कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बात की. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अपने विचार को शेयर किया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को 2027 का वनडे विश्व कप नहीं खेलना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका में वह बेहोश हो सकते हैं."
टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं रोहित और विराट
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 World Cup 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब भारत के दोनों खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते नजर आएंगे. अब टीम इंडिया अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है. ये दोनों खिलाड़ी अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? किसकी होगी परफॉर्मेंस, यहां जानें सारी डिटेल्स