International Masters league: क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब 11 साल बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं वो बतौर कप्तान मैदान पर वापसी करेंगे. दरअसल, एक नए टूर्नामेंट जिसका नाम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) है उसका 17 नवंबर से आगाज होगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस नई लीग का नाम हैइस लीग में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेंगी.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आखिरी बार 24 साल पहले भारतीय टीम की कमान संभाली थी. इसके बाद साल 2000 में उन्होंने सौरव गांगुली को कप्तानी सौंप दी थी. अब टीम इंडिया के लिए सचिन की कप्तानी देखने के लिए युवा फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
IML के पहले सीजन के कप्तानों की लिस्ट:
भारत के कप्तान: सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज के कप्तान: ब्रायन लारा
श्रीलंका के कप्तान: कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान: शेन वॉटसन
इंग्लैंड के कप्तान: इयोन मोर्गन
साउथ अफ्रीका के कप्तान: जैक कैलिस
6️⃣ 𝑴𝒂𝒔𝒕𝒆𝒓𝒔, 1️⃣ 𝑰𝒄𝒐𝒏𝒊𝒄 𝑷𝒍𝒂𝒕𝒇𝒐𝒓𝒎 🏟️
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) October 8, 2024
Meet the Masters 🧢 gearing up for the inaugural season of #IMLT20 🤩
Let the #GameofTheGOATS begin 🫡#MastersKaKhel pic.twitter.com/cvK4ENrqaj
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होगी, जहां शुरुआती चार मैच खेले जाएंगे. 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे. अगले मैच में शेन वॉटसन की टीम ऑस्ट्रेलिया और जैक कैलिस की टीम साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2024 का पूरा शेड्यूल:
मुंबई, डी.वाई. पाटिल स्टेडियम
17 नवंबर: भारत बनाम श्रीलंका (शाम 7:30 बजे)
18 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (शाम 7:30 बजे)
19 नवंबर: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7:30 बजे)
20 नवंबर: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7:30 बजे)
लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
21 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका
23 नवंबर: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
24 नवंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
25 नवंबर: वेस्ट इंडीज बनाम श्रीलंका
26 नवंबर: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
27 नवंबर: वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका
रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
28 नवंबर- भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 7:30 बजे)
30 नवंबर- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7:30 बजे)
01 दिसंबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज (शाम 7:30 बजे)
02 दिसंबर- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7:30 बजे)
03 दिसंबर- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (शाम 7:30 बजे)
05 दिसंबर- सेमीफाइनल 1 (शाम 7:30 बजे)
06 दिसंबर- सेमीफाइनल 2 (शाम 7:30 बजे)
08 दिसंबर- फाइनल (शाम 7:30 बजे)
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टी20 सीरीज के बीच बांग्लादेश को बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का किया ऐलान
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, दूसरे ही दिन टेंशन में टीम