Advertisment

UP T20 League 2024: सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज समीर रिजवी का आतंक, गेंदबाजों का बनाया मजाक

UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी 20 लीग में लखनऊ फॉल्कन और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच सोमवार को खेले गए मैच में कानपुर के कप्तान समीर रिजवी का खतरनाक रुप देखने को मिला.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sameer Rizvi hits 89 runs on 51 balls with 6 sixes in UP T20 League 2024

UP T20 League 2024- Sameer Rizvi (Image- Social Media)

UP T20 League 2024:  उत्तर प्रदेश टी 20 लीग में लखनऊ फॉल्कन और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच सोमवार को खेले गए मैच में कानपुर के कप्तान समीर रिजवी का खतरनाक रुप देखने को मिला. समीर ने अकेले दम लखनऊ के गेंदबाजों की हवा निकाल दी और बेहद मुश्किल हालात में फंसी अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 

Advertisment

समीर रिजवी की तूफानी पारी

लखनऊ फॉल्कंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लखनऊ की घातक गेंदबाजी के सामने कानपुर ने 50 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर निपट जाएगी लेकिन कप्तान रिजवी ने यहां से मोर्चा संभाला और एक विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. रिजवी ने महज 51 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए 89 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 156 तक पहुंचाया. 

मैच पर नजर

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. शुभम मिश्रा ने 17 रन बनाए थे. लखनऊ के लिए अभिनंदन सिंह ने 4 विकेट लिए. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ फॉल्कन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. लखनऊ को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के लिए समर्थ  सिंह ने 29, कप्तान प्रियम गर्ग ने 31 और आराध्य यादव ने 22 रन बनाए. 

सीएसके के लिए किया था डेब्यू

समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में तब सुर्खियां बटोरी थी जब सीएसके जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी ने उनको 8.4 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था. बतौर बल्लेबाज रिजवी का डेब्यू सीजन अच्छा नही रहा था. वे सीजन के 8 मैचों में 51 रन बना पाए और सीएसके की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे. देखना होगा सीएसके उन्हें रिटेन करती है या फिर किसी दूसरे युवा विकेट कीपर को नीलामी में जोड़ती है.

ये भी पढ़ें-  BCCI Secretary Jay Shah: जय शाह का बड़ा ऐलान, घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने उठाएगी ये कदम

ये भी पढ़ें-   BCCI Secretary Jay Shah: जय शाह का बड़ा ऐलान, घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई उठाएगी ये कदम

Sameer Rizvi UP T20 League 2024 Sameer Rizvi CSK
Advertisment