Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में वैसा नहीं चला था जैसी उनसे उम्मीद की जाती है लेकिन इंडिया बी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने अकेले दम पारी को संभाला है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. सैमसन शतक के करीब हैंं और दूसरे दिन जब खेल शुरु होगा तो फैंस की नजरें उनकी शतक पर ही होंगी.
शतक के करीब सैमसन
सैमसन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. उस समय टीम का स्कोर 175 पर 4 विकेट था. सैमसन ने न सिर्फ विकेट बचाया बल्कि आक्रामक बैटिंग करते हुए टीम की रन गति भी बनाए रखी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सैमसन 83 गेंद पर 3 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 89 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ सारांश जैन 26 पर नाबाद हैं और छठे विकेट के लिए दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे दिन का जब खेल शुरु होगा तो फैंस की नजरें सैमसन के शतक पर होंगी.
श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम की कमान सौंपी गई है. लेकिन लगातार तीसरे मैच में वे बड़ी पारी खेलने से चूक गए हैं. इस मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके हैं. श्रेयस पारी की पांचवी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें राहुल चाहर ने आउट किया.
इन खिलाड़ियों ने भी बिखेरी चमक
संजू सैमसन के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने 95 गेंद में 50, के भरत ने 105 गेंद पर 52 रन बनाए. इन दोनों के बीच पहले विकेट लिए 105 रन की साझेदारी की. इसके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वाले रिकी भुई ने भी 87 गेंद में 56 रन की पारी खेली. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंडिया डी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन था. राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार ने 1 और नवदीप सैनी को भी 1 विकेट मिला है.
ये भी पढ़ें- R Ashwin: आर अश्विन के नाम है टेस्ट क्रिकेट का ये विश्व रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं दुनिया का कोई क्रिकेटर
ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: बड़े बड़े गेंदबाजों की कर रहा था धुनाई, पार्ट टाइमर की गेंद पर आउट हो शतक से चूका ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- Video: राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की तारीफ में कही ये बात, सुनकर खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस