Advertisment

Shikhar Dhawan: शिखर धवन के फैंस के लिए खुशखबरी, इस टी 20 लीग में गरजेगा 'गब्बर' का बल्ला

Shikhar Dhawan: बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट और IPL से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब वे इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan will play in Legends League Cricket in september 2024

Shikhar Dhawan (Image- Social Media)

Advertisment

Shikhar Dhawan: भारतीय. क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की थी. धवन के इस अचानक लिए गए फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया क्योंकि उम्मीद ये की जा रही थी कि वे आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बेहद महत्वपूर्ण खबर आई है जो उनके फैंस को खुश कर सकती है. 

इस टी 20 लीग में खेलेंगे

संन्यास के ठीक 2 दिन बाद शिखर ने अपने फैंस को अच्छी खबर दी है. दरअसल, शिखर ने सितंबर 2024 में खेली जानी वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कांट्रेक्ट साइन किया है और अगले महीने वे इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. शिखर फिलहाल 38 साल के हैं और लीग में उनकी एंट्री से ये कंफर्म है कि अगले 3-4 साल वे खेलते हुए दिखेंगे. धवन भारतीय क्रिकेट के एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहे हैं और अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. लीजेंड्स लीग  में उनका आना उनके फैंस के लिए निश्चित रुप से खुश करने वाली खबर है. बता दें कि इस लीग में हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी खेलते हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अंबाती रायुडू आदि पहले से ही लीग का हिस्सा हैं. 

धवन का अंतराष्ट्रीय और आईपीएल करियर 

शिखर धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. 2011 में टी 20 और 2013 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था. करियर में 34 टेस्ट की 58 पारी में 7 शतक औऱ 5 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2315, 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जो वनडे था. 2008 से 2024 के बीच आईपीएल के 222 मैचों में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए शिखर ने 6769  रन बनाए. उनका औसत 35.26 और सर्वाधिक स्कोर 106 रहा है.

ये भी पढ़ें-  जय शाह ICC अध्यक्ष बने तो BCCI सचिव बनेगा पूर्व केंद्रीय मंत्री का ये वकील बेटा 

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? यहां समझें पूरा समीकरण

Legends League Cricket Opener Shikhar Dhawan
Advertisment
Advertisment