SL vs AFG Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए हरा दिया है. अफगानिस्तान ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल अफगानिस्तान ए की टीम ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता. अफगानिस्तान क्रिकेट लगातार अपनी छाप दुनियाभर में छोड़ रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान ए ने इट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.
ऐसा रहा मर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल
इस मुकाबले में श्रीलंका ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान ए की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने 55 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान ट्रॉफी जीतने वाली चौथी टीम बनी
अफगानिस्तान ने साल 2017 और 2019 के इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह दोनों बार फाइनल में टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस बार टीम ने फाइनल में जगह बनाई और खिताब को भी अपने नाम किया.
इमर्जिंग एशिया (Emerging Asia Cup) का पहला सीजन साल 2013 में खेला गया था और टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम किया था. उसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी है. अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली चौथी टीम बनी है. यह इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बल्ले से खतरनाक तो गेंद से घातक, ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की होगी नजर
यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: 'खुद को राजा की तरह समझूंगा...' कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान का आया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम