SL vs WI: वेस्टइंडीज को तीसरे टी 20 में 9 विकेट से हराकर श्रीलंका ने 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली है. तीसरा मैच जीतने के लिए श्रीलंका को 163 रन बनाने थे. श्रीलंका ने लक्ष्य 12 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 18 ओवर में 166 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता.
कुशाल मेंडिस का तूफानी अर्धशतक
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई ओपनर्स पाथुम निसांका और कुशाल मेंडिस ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की. निसांका 22 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बादस श्रीलंका का कोई विकेट नहीं गिरा. कुशाल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए कुशाल परेरा के साथ नाबाद 104 रन की साझेदारी कर टीम को 9 विकेट से य़ादगार जीत दिला दी. कुशाल मेंडिस 50 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके की सहायता से 68 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं कुशाल परेरा 36 गेंद पर 7 चौके की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस दिग्गज के साथ हो गया बड़ा खेल, एक झटके में हुआ बड़ा नुकसान
वेस्टइंडीज ने बनाए थे 162 रन
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. कप्तान रोवमन पॉवेल ने 27 गेंद पर 37, गुडाकेश मोती ने 15 गेंद पर 32, ब्रैंडन किंग ने 19 गेंद पर 23 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए महिश तिक्षाणा ने 2, वानिंदु हसरंगा ने 2, नुवान थुसारा, कामिंदु मेंडिस, असलांका और पाथिराना को 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने बेंगलुरु टेस्ट में करा दी टीम इंडिया की फजीहत, खुद किया खुलासा
पहले 2 वनडे में 1-1 जीत
3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता था. श्रीलंका ने सिर्फ 89 रन पर वेस्टइंडीज आउट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी और सीरीज 1-1 से बराबर की थी.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ इतने रन