Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विपक्षी टीमों के लिए हमेशा मुश्किल खड़ी करते हैं. फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हों या फिर ऑस्ट्रेलिया से बाहर. खासकर टेस्ट में स्मिथ से पार पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एशेज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया बीजीटी सीरीज की बात होती है. ये दोनों सीरीज काफी रोमांचक होती है. जीत के लिए टीमों को क़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी बीच स्टीव स्मिथ ने बताया है कि इंग्लैंड या भारत दोनों में किस टीम को वे बेस्ट मानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये टीम है बेस्ट
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया और भारत संभवत: मौजूदा समय की दो बेस्ट टेस्ट टीम है. भारतीय टीम पिछले कई सीरीज में हमारे मुकाबले बेहतर रहा है. भारत ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. लेकिन इस बार हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हमने 10 साल से भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीती है. इसलिए इस बार हम जीतने की कोशिश करेंगे.
कब होनी है अगली बॉर्डर गावस्कर सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की अगली बॉर्डर गावस्कर सीरीज 22 नवंबर से शुरु होने वाली है. आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के लिए स्मिथ सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में उनके रिकॉर्ड पर गौर करें तो 19 टेस्ट में 9 शतक लगाते हुए 2042 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Robin Uthappa: मानसिक दबाव से जूझ रहे थे रॉबिन उथप्पा, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना दर्द