Advertisment

Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में जीता Gold मेडल, तोड़ा पैरालंपिक का रिकॉर्ड

Sumit Antil Wins Gold Medal: भारत को पैरालंपिक 2024 में तीसरा गोल्ड मिल गया है. सुमित ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ उन्होंने पैरालंपिक का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Sumit Antil Win Gold Medal

सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में जीता Gold मेडल (Twitter)

Advertisment

Sumit Antil Wins Gold Medal Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया है. उन्होंने मेंस एफ64 कैटेगरी में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित अंतिल के ही नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था.

सुमित अंतिल ने अपनी ही रिकॉर्ड किया धवस्त

सुमित अंतिल ने अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर दूर भाला फेंक नया रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा. सुमित ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान हासिल किया. श्रीलंका के डुलन ने 67.03 के साथ सिल्वर मेडल जीता. जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरियन ने 64.89 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

सुमित अंतिल ने पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने इस मुकाबले में टोक्यो पैरालंपिक के रिकॉर्ड को तीन बार पीछे छोड़ा. पहले और दूसरे प्रयास के अलावा उनका पांचवां प्रयास भी 69 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत मेडल टेली में भारत अब 14वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत की झोली में अब कुल 14 मेडल आ गए हैं. जिसमें 3 गोल्ड 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

यह भी पढ़ें:  PAK vs BAN: कोई भी धो के चला जा रहा है... 3 साल से घर में कोई सीरीज नहीं जीता पाकिस्तान, अब शर्मनार हार के करीब

यह भी पढ़ें:  कभी इस दिग्गज ने ठुकराया था IPL में करोड़ों रुपये का ऑफर, अब अकाउंट मैनेजर की करनी पड़ रही है जॉब

Sumit Antil Paris Paralympics 2024 Sumit Antil Win Gold Medal
Advertisment
Advertisment