IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, रोहित को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर-1

India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका का सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस सीरीज में सूर्या बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Social Media)

Advertisment

Suryakumar Yadav IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का 27 जुलाई से आगाज हो रहा है. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया एक नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ नए युग की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली असाइनमेंट है. अब श्रीलंका टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव से डरी हुई है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ भले ही अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड के बेहद करीब आ चुके हैं. 

पिछले साल 2023 में टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था. सूर्या ने सिर्फ 45 गेंद में शतक पूरा किया था. उन्होंने 51 गेंद में 112 रनों की नाबाद खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे. Suryakumar Yadav श्रीलंका के खिलाफ 63.50 की औसत से बल्लेबाजी की है. 5 टी20 मैच में सूर्या ने कुल 254 रन बनाए हैं.

रोहित श्रीलंका के खिलाफ टॉप रन स्कोरर

टी20 में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 19 टी20 मैचों में 411 रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा टी20 को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को पीछा छोड़ने के लिए सूर्या के पास शानदार मौका है. सूर्या महज 157 रन बना देते हैं तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 में रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.

27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत 

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल

28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल

30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'वो तो बेहोश हो जाएंगे...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक

cricket news in hindi SURYAKUMAR YADAV Latest Sports news in hindi India vs Sri Lanka T20 series India VS Sri Lanka Suryakumar Yadav T20 Records suryakumar yadav century india vs sri lanka t20 Suryakumar Yadav Captain
Advertisment
Advertisment
Advertisment