Advertisment

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के सामने गेंदबाजी भूले बांग्लादेशी, चौके-छक्के की बरसात से सूर्या ने लूटा ग्वालियर वालों का दिल

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी से ग्वालियर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav thrilled Gwalior cricket fans with his explosive 29 run knock which include 3 maximums during IND vs BAN (1)

Suryakumar Yadav (Image- Social Media)

Advertisment

Suryakumar Yadav IND vs BAN:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी 20 फॉर्मेट का किंग कहा जाता है. वे किस गेंद को किस ओर हिट करेंगे ये शायद उन्हें भी पता नहीं होता है. यही वजह है कि फैंस सूर्या की बल्लेबाजी देखना चाहते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पहली टी 20 में सूर्या ने क्रिकेट फैंस और खासतौर से ग्वालियर के क्रिकेट फैंस को निराश नहीं किया और छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली.

सूर्या ने किया धमाका

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने महज 14 गेंदें खेली और तूफानी 29 रन ठोक दिए. इस छोटी पारी में सूर्या ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ही सूर्या आउट हुए. वे जिस तरह से खेल रहे थे लक्ष्य 8 ओवर में ही चेज हो सकता था.

7 विकेट से जीती इंडिया

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की नई सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने 1.5 ओवर में 25 रन जोड़े. अभिषेक 7 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने का रन रेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29, सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 29, नीतिश रेड्डी ने 15 गेंद में 166 रन बनाए. हार्दिक पांड्या सबसे खतरनाक रहे. पांड्या ने 16 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 39 रन बनाए. 

बांग्लादेश ने बनाए थे 127 रन

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने19.5 ओवर में 127 पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए.  इसके अलावा कप्तान शांतो ने 27 तौहिद हृदय ने 12 और तस्किन अहमद ने 12 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 3, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-  PAK vs ENG: इस चोटिल खिलाड़ी को शान मसूद ने दिया प्लेइंग 11 में मौका, क्या घर में फिर से सता रहा हार का डर?

ये भी पढ़ें-  मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  Mayank Yadav: डेब्यू मैच में ही मयंक यादव ने किया बड़ा कारनामा, इन 2 दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में हुए शामिल

cricket news in hindi hardik pandya sanju-samson SURYAKUMAR YADAV IND vs BAN
Advertisment
Advertisment
Advertisment