IND W vs NZ W T20 World Cup 2024: विमेंस टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारत के लिए बेहद जरुरी है कि टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करे. मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा.
जीत के साथ आगाज जरुरी
वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला पहला मैच आसान नहीं होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के सभी बड़े और स्टार खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना होगा तभी जीत हो सकती है और टूर्नामेंट में आगे का सफर आत्मविश्वास से भरा हो सकता है.
इन खिलाडियों पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम जीते इसके लिए जरुरी है कि टीम की की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा को अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभानी होगी.
IND W vs NZ W: हेड टू हेड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब कुल 13 टी 20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में भारत के खिलाफ कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम सिर्फ 4 मैच जीत सकी है जबकि कीवी टीम ने 9 मैच जीते हैं. 2022 में हुए आखिरी मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से हराया था.
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
न्यूजीलैंड टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु
ये भी पढ़ें- Video: रोहित शर्मा के लिए पागल हुए फैंस, क्रेज देख फट जाएंगी कोहली और धोनी की आंखे, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अगले गिल, जायसवाल और बुमराह यहीं से निकलेंगे, रोहित शर्मा ने नई क्रिकेट अकादमी खोलते ही किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें- पैसा बोलता है, T20 लीग खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, दिया ये बयान