West Indies T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. क्रिकेट फैंस सोचे नहीं होंगे कि दो बार वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इस बार सुपर-12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है. आज (21 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ था. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले को हारते ही वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप सुपर-12 स्टेज से बाहर हो गई है.
वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर
टी20 की फेवरेट टीमों में से एक वेस्टइंडीज टीम का इस बार बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है. वेस्टइंडीज की टीम को सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. स्कॉटलैंड ने 42 रनों से वेस्टइंडीज को हराया था. फिर वेस्टइंडीज ने अपने दूसरे क्वालीफाइंग मुकाबले में वापसी करते हुए जिम्बाब्वे खिलाफ 31 रनों से जीत हासिल की. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप के सुपर-4 में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज के पास आखिरी मौका था. लेकिन वेस्टइंडीज की प्रदर्शन बेहद खराब रहा और हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का सफर यही समाप्त हो गया.
यह भी पढ़ें: INDvsPAK : अगर बारिश आएगी तो क्या होगा, किस तरह बांटे जाएंगे पॉइंट्स
वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में जीता टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2012 की मेजबानी श्रीलंका ने किया था. इस सीजन में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.
साल 2016 में टी20 वर्ल्ड के 6वां सीजन भारत की मेजबानी में हुआ था. वेस्टइंडीज की टीम ने इस बार भी बाजी मारी. उन्होंने कोलकाता में इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड को अपने नाम किया था. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड उठाने वाली पहली टीम है.
Source : Sports Desk