T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 का दूसरा मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दिया. टी 20 फॉर्मेट की मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में पार नहीं पा रही है. इसकी वजह सिर्फ एक बल्लेबाज हैं जो पिछले 5 मैचों से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहा है. इस आक्रामक बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.
इस बल्लेबाज की वजह से हारी वेस्टइंडीज
टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. ये स्कोर अनुमान से 20 रन कम था. 181 रन के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने बेहतरीन बैटिंग की. साल्ट ने 47 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके लगाते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेल इंग्लैंड को 17.3 ओवर में ही विजयी लक्ष्य तक पहुँचा दिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. साल्ट सिर्फ इस मैच में नहीं बल्कि पिछले 5 मैचों से लगातार वेस्टइंडीज के लिए भारी पड़ रहे हैं.
पिछले 5 मैचों में 2 शतक
फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 5 टी 20 मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. वे पिछले 5 मैचो में 2 शतक सहित 378 रन बना चुके हैं. IPL 2024 से पहले इंग्लैंड ने 5 टी 20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इस दौरे के तीसरे और चौथे मैच में साल्ट ने 109 और 119 रन की पारी खेली थी. पिछले 5 टी 20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 25, 109, 119, 38 और 87 रन की पारी खेली है. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर इंग्लैंड का ये अकेला बल्लेबाज भारी पड़ रहा है और उनकी हार का कारण बन रहा है.
यह भी पढें- David Johnson Death: पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन, मानसिक दबाव की वजह से किया सुसाइड
Source : Sports Desk