Advertisment

IND vs USA : भारत में जन्मे ये 5 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ! मचा सकते हैं धमाल

IND vs USA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला यूएसए की टीम के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान पर खेलने उतरेगी. इस टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म भारत में हुआ है जिसमें अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल का भी नाम शामिल है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
India vs USA T20 World Cup 2024

USA Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs USA T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को USA के साथ खेलेगी. ये मैच भी न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच में यूएस के तरह से 5 ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जिनका जन्म भारत में हुआ है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की कप्तानी की जिम्मेदारी गुजरात में जन्म लेने वाले मोनांक पटेल संभाल रहे हैं. उनकी अगुवाई में अब तक इस टूर्नामेंट में यूएसए टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पहले उन्होंने कनाडा को एकतरफा तरीके से मात दी. इसके बाद पाकिस्तान को सुपर-ओवर में शिकस्त दिया था. 

ये 5 खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेल सकते मुकाबला

USA की टीम में उनके कप्तान मोनांक पटेल के अलावा अली खान, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रावलकर और निसार्ग पटेल का जन्म भारत में ही हुआ है. सौरव नेत्रवलकर मुंबई में जन्में हैं और मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं. इसमें मिलिंद का जन्म दिल्ली में, हरमीत का मुंबई में, निसार्ग का गुजरात में हुआ है. इसमें से हरमीत सिंह और सौरभ नेत्रावलकर टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी खेल चुके हैं. हरमीत सिंह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा मिलिंद कुमार भी दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs USA Dream11 Prediction : भारत-अमेरिका की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान

मोनांक और सौरभ पर रहेंगी सभी की नजरें

भारत के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल सकता है. मोनांक ने अबतक खेले 2 मुकाबलों में 33 के औसत और एक अर्धशतक की मदद से 66 रन बनाए हैं. वहीं सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में अमेरिका की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट के 2 मैचों में सौरभ सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 5.66 का रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs USA : भारत-अमेरिका मैच में कैसा रहेगा न्यूयॉर्क की पिच का मिजाज? क्या फिर होगा लो स्कोरिंग मैच

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Indian Cricket team T20 World cup 2024 live usa cricket team Harmeet Singh India Vs USA Milind Kumar Saurabh Netravalkar IND vs USA T20 World Cup 2024 India vs USA Live Monank Patel Nisarg Patel
Advertisment
Advertisment