AFG VS NZ : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में एक के बाद एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट के 14वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कीवी टीम घुटने टेकते दिखी और वह सिर्फ 75 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, अफगानिस्तान ने 84 रन से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली.
न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 75 पर सिमटी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कभी नहीं सोचा होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका ऐसा हाल होने वाला है. अफगानिस्तान के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम सिर्फ 75 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जिसका पूरा क्रेडिट अफगान टीम के गेंदबाजों को जाता है.
Continuing his red-hot form at #T20WorldCup 2024 👌
Rahmanullah Gurbaz takes home the @aramco POTM award 🏅 pic.twitter.com/nXOjOasxAA
— ICC (@ICC) June 8, 2024
कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट निकाल लिए. वहीं, फजलहक फारुकी ने भी 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मोहम्मद नबी ने 2 विकेट निकाले. ये कहना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड ने घुटने टेक दिए और 84 रन से मैच हार गई. आपको बता दें. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की यह न्यूजीलैंड पर पहली जीत है.
Afghanistan put on a clinic with bat and ball against New Zealand to continue their winning momentum 🙌#T20WorldCup | #NZvAFG | 📝 https://t.co/v8noS59c1q pic.twitter.com/du3txa6GL0
— ICC (@ICC) June 8, 2024
अफगानिस्तान ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी चुनी और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
Second fifty in #T20WorldCup 2024 🔥
Another @MyIndusIndBank milestone moment for Rahmanullah Gurbaz. pic.twitter.com/eU0jqpoQjT
— ICC (@ICC) June 8, 2024
जहां, अफगान टीम ने कमाल की शुरुआत की. मोहम्मद गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 103 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. जहां, इब्राहिम 44(41) पर आउट हुए, वहीं गुरबाज 80(56) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 159 रनों का स्कोर बनाया था.
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें, तो सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. बाकी के सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर ही विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 15.2 ओवरों में 75 रन पर ऑलआउट हो गई.
Source : Sports Desk