IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूटेगा रोहित शर्मा का कहर, आंकड़े देख लीजिए

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 में रिकॉर्ड शानदार है.

author-image
Publive Team
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रंचड फॉर्म में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जिस उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई की थी उसे देख जहां भारतीय टीम और फैंस खुश हैं वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों में खौफ का माहौल है. साउथ अफ्रीकी टीम रोहित को रोकने के लिए योजना बनाने में जुटी हुई है लेकिन जिस तरह के आंकडे हिटमैन के अफ्रीका के खिलाफ हैं और जिस तरह की फॉर्म में वे हैं उसे देखते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों की नींद उड़ी हुई है.

कैसा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड ?

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. 2007 से 2022 के बीच में रोहित ने इस टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में रोहित ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 420 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 106 रहा है. रोहित इस टीम के खिलाफ 16 छक्के और 49 चौके भी लगा चुके हैं. जिस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा ने पिछले 2 मैचों में किया है और जैसा रिकॉर्ड उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहा है. भारतीय टीम उनसे एकबार फिर फाइनल मैच में बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है. 

पिछले 2 मैचों में दिखा हिटमैन का कहर

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से वे टूर्नामेंट के दौरान शांत ही रहे थे लेकिन जैसे ही बड़े मैच आए वे जैसे पूरी तरह ऑन हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी और बेहद अहम मैच में रोहित ने मात्र 41 गेंद में 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए थे.  रोहित की इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर हो गया था. इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश की वजह से मुश्किल हुई पिच पर भी रोहित 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली थी. फाइनल में टीम और फैंस रोहित से एक और यादगार पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- भारत-साउथ अफ्रीका में कोई भी जीते ट्रॉफी, रचा जाएगा नया इतिहास, आज तक नहीं हो सका है ऐसा

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma Cricket News Hindi ind-vs-sa रोहित शर्मा Sports News Hindi T20 World Cup 2024 Final IND vs SA T20 World Cup 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment