ट्रेंट बोल्ट के बाद न्यूजीलैंड का ये दिग्गज भी अगले टी 20 विश्व कप से बाहर हो सकता है

T20 World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगातार झटके लग रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट के आईसीसी इवेंट न खेलने की घोषणा के बाद अब इस दिग्गज ने भी अगले टी 20 विश्व कप खेलने पर संदेह जताया है.

author-image
Publive Team
New Update
New Zealand Cricket Team

T20 World Cup (New Zealand Cricket Team) ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

T20 World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी 20 विश्व कप 2024 बहुत निराशाजनक रहा. ग्रुप स्टेज के शुरुआती 2 मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हारने के बाद कीवी टीम का विश्व कप से सफर खत्म हो गया था. बाद के 2 मैचों में न्यूजीलैंड ने युगांडा और पीएनजी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की लेकिन ये जीत उनके लिए सुपर 8 का रास्ता खोलने के लिए पर्याप्त नहीं थी. ग्रुप स्टेज की  समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज आईसीसी इवेंट्स को अलविदा कह दिया. इस खबर से न्यूजीलैंड के फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि उन्हें एक और झटका लगा है. 

अगला विश्व कप खेलने पर संदेह 

टी 20 विश्व कप 2024 में साधारण प्रदर्शन न्यूजीलैंड टीम के साथ ही कप्तान केन विलियमसन के लिए भी एक बड़ा झटका है. विलियमसन को मौजूदा समय के बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है. इसलिए टीम का पहले ग्रुप से बाहर होना निजी तौर पर भी उनके लिए बड़ा झटका है. पीएनजी के खिलाफ मैच के बाद जब पत्रकारों ने विलियमसन से टी 20 विश्व कप 2026 में उनकी उपलब्धता के बारे में उनसे पूछा तो उनका कहना था कि, मुझे पता नहीं कि अगले टी 20 विश्व कप में मैं खेलूंगा या नहीं. विश्व कप 2026 में अभी लंबा समय है. इस दौरान फिर से नई टीम बन सकती है. मैं उसमें रहूँगा या नहीं इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकता. 

विलियमसन की कप्तानी पर एक नजर 

केन विलियमसन को 2016 में न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया था. अपनी कप्तानी में विलियमसन ने 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 का टी 20 विश्व कप खेला. ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. इसके अलावा विलियमसन मे 2019 और 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम की कमान संभाली थी. 2019 में न्यूजीलैंड ने फाइनल और 2023 में सेमीफाइनल खेला था. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत का हराकर पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट का अबतक का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जाता है. 100 टेस्ट में 32 शतक की मदद से 8743, 165 वनडे में 13 शतक लगाते हुए 6810 और 93 टी 20 में 18 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 2575 रन दर्ज हैं. अगर विलियमसन अगले टी 20 विश्व कप में नहीं होते हैं निश्चित रुप से कीवी टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी कमजोर होगी. 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज की टीम ने रचा इतिहास, टी20I में पहली बार किया ये कारनामा

Source : Sports Desk

T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप Kane Williamson केन विलियमसन Trent Boult ट्रेंट बोल्ट New Zealand Cricket Team T20 world Cup 2026 स्पोर्ट्स न्यूज हिंदी टी 20 विश्व कप 2026
Advertisment
Advertisment
Advertisment