Advertisment

Asian Games 2023: ज्योति और ओजस की जोड़ी ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत को दिलाया गोल्ड

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में बुधवार को भारत ने 16वां गोल्ड मेडल जीता. ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में देश को गोल्ड मेडल दिलाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jyothi Surekha Ojas Deotale Asian games 2023

ज्योति और ओजस की जोड़ी ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत को दिलाया गोल्( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games 2023: Asian Games 2023 : एशियन गेम 2023 में तीरंदाजी में बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले को जोड़ी ने देश को गोल्ड दिलाया. 2023 एशियन गेम्स में भारत का यह 16वां गोल्ड मेडल रहा. ज्योति और ओजस ने बुधवार को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में दूसरा गोल्ड मेडल जीता.   

तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में भारतीय जोड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जो चेइवोन और जू जेइहून की जोड़ी को 159-158 से मात दी. भारतीय जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में आदेल झेशेनबिनोवा और आंद्रे त्युत्युन की कजाखस्तान जोड़ी के को 159-154 से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.

फाइनल में भारतीय जोड़ी सटीक निशाने पर लगाए 16 में से 15 तीर 

भारतीय जोड़ी ने फाइनल में 16 में से 15 तीन सटीक निशाने पर लगाए. भारत के लिए ज्योति सुरेखा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने सभी 8 निशाने पर सटीक लगाईं और पूरे 80 अंक हासिल किए. वहीं, तेजस एक प्रयास में 9 अंक ही हासिल कर पाए थे. हालांकि, बाकी 7 प्रयासों में तेजस ने पूरे अंक हासिल किए. उन्होंने अपने 8 प्रयासों में 79 अंक हासिल किए.

भारत ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड

इस बार एशियन गेम्स 2023 में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन अब तक करते दिखाया है. बता दें कि भारत ने एशियन गेम्स 2018 में कुल 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे. भारत ने अब तक कुल 71 मेडल जीत चुका है. जिसमें 16 गोल्ड शामिल हैं. अभी एथलेटिक्स और रेसलिंग में काफी इवेंट बाकी जिससे भारत को और मेडल मिलने की उम्मीद है. 

asian games Asian Games 2023 archery asian games 2023 Hangzhou Jyothi Surekha Ojas Deotale asian games 2023 india medals asian games 2023 india medals tally
Advertisment
Advertisment
Advertisment