AUS vs NZ T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड के सुपर-12 का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी है. न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 201 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवरों में ही 111 पर सिमट गई. डेवोन कॉनवे ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.
विराट कोहली को पछाड़ा
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने आज टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना 1 हजार रन पूरे किए. उन्होंने 26 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में एक हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 27 पारियों में 1 हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
बाबर आजम से की बराबरी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 26 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. डेवोन कॉनवे ने भी 26 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाकर बाबर आजम की बराबरी कर ली है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के नाम है. उन्होंने 24 पारियों में ही यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा का खुलासा, हर मैच में बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन!
ऐसा रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत शानदार रही. न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली.
201 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ओवर के पहले ही गेंद पर डेविड को टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं कप्तान आरोन फिंच भी 13 रनों कप अपना विकेट गंवा बैठे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दी थी. ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवरों में ही 111 पर सिमट गई.
Source : Sports Desk