Advertisment

AUS vs OMAN : T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का विजयी शुरुआत, ओमान को 39 रन से दी मात

AUS vs OMAN : T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया था, जवाब में ओमान की टीम 125 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से मैच को जीत लिया. 

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
aus vs oman result australia won by 39 runs against oman

aus vs oman result australia won by 39 runs against oman( Photo Credit : Social Media)

AUS vs OMAN : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विजयी शुरुआत की है. मेगा इवेंट के साथ ओमान के साथ बारबाडोज में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत अपने नाम की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया था, जवाब में ओमान की टीम 125 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से मैच को जीत लिया. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से जीता मैच

ओमान के साथ खेले गए अपने पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2204 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की अहम पारी खेली. मैथ्यू हेड 12, मिचेल मार्श 14 पर आुट हुए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंदों पर 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 164/5 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में ओमान की टीम 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. ओमान के खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह 20 ओवर में 125 रन के स्कोर तक ही पहुंच सके, जिसमें एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका. 

Advertisment

एडम जंपा ने किया कारनामा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जंपा ने बड़ा कारनामा कर दिया है. एडम जम्पा ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 28वें गेंदबाज बन गए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं. जम्पा ने टी-20 विश्व कप 2024 के 10वें मुकाबले में ओमान क्रिकेट टीम के शोएब खान को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में शामिल हैं. मगर, कप्तान मिचेल मार्श ने सभी को हैरान करते हुए पैट कमिंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. उन्होंने तेज गेंदबाजी इकाई की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नैथन एलिस को चुना था.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इंजर्ड हो गए रोहित शर्मा? मैच के बाद खुद दी फिटनेस पर अपडेट

Source :Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 cricket news in hindi sports news in hindi t20 world cup news in hindi टी20 वर्ल्ड कप 2024 Adam Zampa aus vs oman result australia won by 39 runs aus vs oman
Advertisment
Advertisment