Mitchell Marsh Warn Team India : टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में टीम इंडिया काफी शानदार लय में लय में आगे बढ़ रही है. 24 जून को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. लेकिन, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को चेतावनी दे डाली है...
मिचेल मार्श की भारत को वॉर्निंग
भारतीय टीम को बदले की लड़ाई के लिए मैदान पर उतरने वाली है, लेकिन रोहित एंड कंपनी के लिए ये उतना आसान नहीं होगा. दरअसल, इस महामुकाबले से पहले कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है. मार्श ने अपने एक बयान में कहा है कि ऑस्टेलिया की टीम दबाव में बेस्ट प्रदर्शन करती है और भारत के खिलाफ पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिशेल मार्श ने कहा, 'भारत के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम होने वाला है और इसमें हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. यदि हमारी इस टीम के इतिहास को देखें तो हमारे खिलाड़ी प्रेशर में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से इसके लिए पूरी तरह से तैयार होंगे. हमारे लिए चीजें काफी क्लियर हैं. हमें खुद पर भरोसा रखना होगा. हमारे पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि हम बेस्ट टीमों के खिलाफ अपने बेस्ट करते रहे हैं. हमें सब कुछ भूलकर आगे बढ़ना होगा और अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा है. अफगान टीम ने कंगारुओं को 21 रन से हराया और इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इस हार पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'हमें इस हार से कमबैक करना होगा. हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. हमारी टीम बहुत अच्छी है, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. लेकिन ये पॉजिटिव बात यह है कि हमें 36 घंटे के अंदर वापसी करने का मौका मिल रहा है.'
ये भी पढ़ें : IND vs AUS Head to Head : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन सी टीम जीतेगी? रिकॉर्ड देख इंडियन फैंस हो जाएंगे खुश
Source : Sports Desk