Babar Azam Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने औपचारिक मुकाबले में आयरलैंड को 3 विकेट से मात दी. हालांकि, इस जीत से बाबर आजम की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि खराब प्रदर्शन के चलते टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन, रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम ने महेंद्र सिंह धोनी का महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. आइए आपको बताते हैं बाबर के रिकॉर्ड के बारे में...
बाबर आजम ने रचा इतिहास
आयरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली और इसी के साथ इतिहास रच दिया. बाबर अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मेगा इवेंट में खेली गई 17 पारियों में 36.60 की औसत और 111.35 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 549 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रनों का रहा है. वहीं धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए 29 पारियों में 529 रन बनाए थे. यहां देखें टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट :-
549 - बाबर आजम (17 पारी)
529 - एमएस धोनी (29 पारी)
527 - केन विलियमसन (19 पारी)
360 - एम जयवर्धने (11 पारी)
352 - ग्रीम स्मिथ (16 पारी)
शाहीन अफरीदी ने की बराबरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने अपने स्पेल में 22 रन खर्च करके 3 विकेट निकाले. वहीं, फिर बल्ले से 5 गेंदों पर 13 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वह सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले संयुक्त रूप से उमर गुल के साथ दूसरे पाकिस्तानी बन गए. इस मामले में उनके ससुर शाहिद अफरीदी पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 4 बार ये अवॉर्ड जीता है.
ये भी पढ़ें : धोनी रोहित और विराट, किस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे रईस? नाम जानकर चौक जाएंगे आप
Source : Sports Desk