T20 विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट, BCCI उपाध्यक्ष जय शाह बोले...

इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के भारत में होने की संभावना अब खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2021 यूएई में होगा. हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
T20 World Cup 2021 Schedule

T20 World Cup 2021 Schedule( Photo Credit : File)

Advertisment

इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के भारत में होने की संभावना अब खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2021 यूएई में होगा. हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. जय शाह ने कहा है कि देश में कोविड की स्थिति के कारण हम भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 को यूएई स्थानंतरित कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है और हम जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. यानी अब करीब करीब साफ है कि विश्व कप आयोजन भारत में नहीं होगा. बस बीसीसीआई के ऑफिशियल ऐलान का आना बाकी है. 

यह भी पढ़ें : WTC की ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड पहुंचे खिलाड़ी, किसी से नहीं मिले, जानिए क्यों 

बता दें कि टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. साथ ही ये भी करीब करीब साफ है कि टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे. ऐसे में जबकि सस्पेंड आईपीएल 2021 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं. टी-20 विश्व कप दो दिन बाद आठ टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा. इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी. बताया जाता है कि राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE : शिखर धवन को कप्तान बनाकर कहीं गलती तो नहीं कर दी, दिलीप वेंगसरकर बोले...

हालांकि माना जा रहा है कि बहुत जल्द विश्व कप को लेकर आखिरी निर्णय ले लिया जाएगा. इससे पहले एक जून को जब आईसीसी की बैठक हुई थी, तब बीसीसीआई ने करीब एक महीने का वक्त मांगा था, जिसकी समय सीमा इसी महीने खत्म हो रही है. टी20 विश्व कप का आयोजन तो भारत में ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा संभव नहीं दिख रहा है. अभी भारत में कोरोना वायरस के केस पहले के मुकाबले कम तो हुए हैं, लेकिन इस बीच तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में बीसीसीआई कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. 

Source : Sports Desk

ICC T20 World Cup 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment