Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलती नजर आएंगी ये 3 टीमें, 2 तो भारत के ग्रुप में शामिल

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 3 टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिखाई देंगी. वहीं इनमें से 2 टीमें भारत के ग्रुप में शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Uganda T20 20 World Cup 2024

Uganda Cricket Team( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 के समापन के बाद अब फैंस की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट और भी इसलिए खास है क्योंकि कुल 20 टीमों हिस्सा ले रही हैं. ऐसा पहली हो रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में इतनी टीमें भाग ले रही हों. 20 में से 3 टीमें ऐसी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएंगी. इनमें से दो टीमें भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल है और टीम इंडिया से उनका मुकाबला होना तय है. 

Advertisment

युगांडा की टीम पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप

युगांडा की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है. टीम ने रवांडा को 9 विकेट से हराया था और टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में टॉप-2 में बनाई थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है. युगांडा अपना पहला मैच 3 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

मेजबान होने के नाते अमेरिका ने किया क्वालीफाई

Advertisment

कनाडा की टीम भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. कनाडा ने अमेरिका रीजन क्वालीफायर के आखिरी मैच में बरमूडा को 39 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी अगह बनाई थी. दूसरी तरफ अमेरिका की टीम ने मेजबान होने के नाते ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. अमेरिका की टीम भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाज बनेंगे 'काल', बल्लेबाजों को नहीं मिलेगा IPL वाला मौज, रिपोट आई सामने

भारत के ग्रुप में कनाडा और अमेरिका शामिल

Advertisment

कनाडा और अमेरिका दोनों ही टीमें भारत के ग्रुप में शामिल हैं. ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं. भारत 12 जून को अमरेकिा के खिलाफ खेलने उतरेगा.  वहीं कनाडा की टीम का 15 जून को टीम इंडिया से भिड़ंगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : 90 मिनट देरी से क्यों शुरु हुई थी आईपीएल 2024 की प्रेजेंटेशन सेरेमनी? यह थी बड़ी वजह

T20 वर्ल्ड  कप 2024 के चार ग्रुप: 

Advertisment

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

Advertisment

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

Source : Sports Desk

team india group t20 world cup teams 1st time qualify for t20 world cup teams 1st time qualify for t20 world cup 2024 Uganda T20 20 World Cup 2024 Uganda cricket team cricket hindi news sports hindi news America
Advertisment
Advertisment