ENG vs USA T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में 23 जून की शाम को इंग्लैंड और यूएसए के बीच सुपर 8 का एक अहम मैच खेला गया. ये मैच इंग्लैंड के लिहाज से काफी अहम था और जीत ही सेमीफाइनल के लिए उसका रास्ता बचाए रख सकती थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अमेरिका को सिर्फ 115 पर समेट दिया. इसमे क्रिस जॉर्डन की अहम भूमिका रही.
क्रिस जॉर्डन के सामने अमेरिका ने टेके घुटने
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने के लिए उतरी अमेरिका के लिए इंग्लैंड के मध्यम गति के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन सबसे खतरनाक रहे. सबसे आखिर में गेंदबाजी करने आए जॉर्डन ने सिर्फ 17 गेंदों में ही अमेरिका का काम तमाम कर दिया. जॉर्डन ने हैट्रिक सहित एक ही ओवर में 4 विकेट लिए. टी 20 विश्व कप में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले वे आयरलैंड के कर्टिस कैंफर के बाद दूसरे गेंदबाज हैं.
जॉर्डन ने 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत यूएसए 18.5 ओवर में सिर्फ 115 पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2, आदिल रशीद ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 और लियाम लिविंग्सटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए. यूएसए के लिए नीतिश कुमार ने सबसे ज्यादा 30 और कोरे एंडरसन ने 29 रन बनाए. 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
यूएसए के फॉर्म में आई गिरावट
टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के पहले मैच में कनाडा पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि अमेरिका टूर्नामेंट में आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन पाकिस्तान वाले मैच के बाद यूएस के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. इसकी वजह कप्तान आरोन जोंस का लगातार फ्लॉप होना है जिसकी वजह से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है. कनाडा के खिलाफ हुए पहले मैच में 40 गेंद में 94 रन की पारी खेलने के बाद जोंस का बल्ला शांत रहा है. कप्तान मोनांक पटेल का न होना भी अमेरिका को भारी पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : 'हम प्रेशर में देते हैं बेस्ट...', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुलेआम दे डाली टीम इंडिया को वॉर्निंग
Source : Sports Desk