Chris Jordan Hattrick : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों की चांदी है. एक के बाद एक हैट्रिक ली जा रही है. पैट कमिंस की बैक टू बैक 2 हैट्रिक के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने भी हैट्रिक ले ली है. वह टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, ये इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तीसरी हैट्रिक है. वाकई ये दिन जॉर्डन के करियर के बेस्ट दिनों में शुमार हो गया है.
क्रिस जॉर्डन का कमाल
टी-20 वर्ल्ड कप में क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर वो कारनामा कर दिखाया है, जो उनके देश का कोई भी गेंदबाज आज तक नहीं कर सका. वह T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश बॉलर बन गए हैं. ये इस वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक है. जॉर्डन की हैट्रिक की बदौलत इंग्लैंड ने अमेरिका की टीम को 115 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया है.
इस गेंदबाज ने अमेरिका के खिलाफ 2.5 ओवर में 10 रन खर्च करके 4 विकेट अपने खाते में दर्ज कर लिए. जॉर्डन ने 19वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में हैट्रिक पूरी की. उन्होंने सबसे पहले सीजे एंडरसन, दूसरी गेंद पर अली खान और तीसरी गेंद पर Nosthush Kenjige को आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की. आपको बता दें, अमेरिका की टीम का स्कोर 115/5 था, लेकिन फिर इस टीम ने अपने अगले 5 विकेट सेम स्कोर पर गंवा दिए और 115 पर ही ऑलआउट हो गई.
बने 9वें गेंदबाज
क्रिस जॉर्डन T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए हैं. रविवार का दिन क्रिकेट के लिए काफी खास रहा. सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने हैट्रिक ली और फिर रात होते-होते अमेरिका के खिलाफ क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक ले ली. आपको बता दें, आज तक टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में ब्रेट ली, कर्टिस कैंफर, वानिंदु हसरंगा, कगीसो रबाडा, कार्तिक मय्यपन, जोशुआ लिटिल, पैट कमिंस का नाम शामिल है. इसमें अब जॉर्डन का नाम भी जुड़ गया है.
टी20 विश्व कप में एक गेंदबाज द्वारा एक ओवर में चार विकेट
कर्टिस कैम्फर VS नेट अबू धाबी 2021
क्रिस जॉर्डन VS अमेरिका ब्रिजटाउन 2024
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : 'हम प्रेशर में अपना बेस्ट देना जानते हैं...', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुलेआम दे डाली टीम इंडिया को वॉर्निंग
Source : Sports Desk