Virat Kohli vs Babar Azam : भारत बनाम पाकिस्तान मैच क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. 9 जून, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना होने लगी है. लेकिन, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने विराट और बाबर की तुलना वाले मुद्दे पर कुछ ऐसा कहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया...
विराट-बाबर की तुलना पर क्या बोले दानिश कनेरिया?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. उनके रिकॉर्ड्स क्रिकेट की दुनिया में उनके कद की गवाही देते हैं. लेकिन, कई बार देखा जाता है कि लोग विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते हैं. अब इस तुलना को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि बाबर और विराट की बराबरी ही नहीं है.
कनेरिया ने कहा, "अगर किसी दिन बाबर आजम सेंचुरी बना लेते हैं, तो अगले ही दिन उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगती है. जबकि बाबर, विराट के जूते के बराबर भी नहीं है. USA के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने से रोका, उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. वो किसी तरह 40 रन बना पाए फिर आउट हो गए. उन्हें क्रीज पर टिके रहकर पाकिस्तान टीम को जीत दिलानी चाहिए थी. पाकिस्तान टीम को एकतरफा अंदाज में वह मैच जीतना चाहिए था."
पाकिस्तान के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने की तैयारी में विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के सामने उतरते हैं, तो वह और भी आक्रामक हो जाते हैं. कोहली ने अब तक T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123.85 की स्ट्राइक रेट और 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट के आंकड़े कमाल के रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बनाए हैं. अब यदि वह 9 जून को 12 रन बना लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में 500 रन बना लेंगे.
आज तक भारत या पाकिस्तान दोनों ही टीमों के एक भी खिलाड़ी ने टी-20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के सामने 500 का आंकड़ा नहीं छुआ है. ऐसे में विराट पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 आई क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाक मैच से पहले पिच को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा, हर कोई है हैरान
Source : Sports Desk