Advertisment

David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, शानदार रहा है दिग्गज का करियर

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि, वह आईपीएल समेत अन्य टी20 लीगों में खेलते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
David Warner

David Warner Retiremnt( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

David Warner Retirement: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पहुंचने का सपना टूट गया. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, आईपीएल समेत अन्य लीगों में वह खेलते रहेंगे. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया टीम के जर्सी में नजर नहीं आएंगे. बता दें कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे.

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद वह लगातार तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहे. हालांकि उनका टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. इसके अलावा वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 चैंपियन बनाया था. आईपीएल में वह अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गजब की दीवानगी! T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर जमकर मना जश्न

डेविड वार्नर की टेस्ट करियर

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैचों में 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए. डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 26 शतक है. जबकि 3 दोहरा शतक भी उनके नाम दर्ज है.  इसके अलावा वह टेस्ट में एक बार 300 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. साथ ही इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 37 अर्धशतक भी लगाए हैं.

डेविड वार्नर की वनडे और टी20 करियर

इसके अलावा डेविड वार्नर ने 161 वनडे मैचों में 97.26 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने 110 टी20 मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 की एवरेज से 6565 रन बनाए. टी20 में वॉर्नर ने एक शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: AFG vs BAN: गजब का 'एक्टिंग', मैच स्लो करने के लिए अफगान कोच ने किया इशारा और मैदान पर गिर पड़े Gulbadin Naib!

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi david-warner david warner retirement David Warner Career David Warner Stats David Warner Records David Warner Profile
Advertisment
Advertisment