IND vs USA Fans Chanting For Virushka: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं इस मैच में कुछ दिलचस्प नजारे भी देखने को मिले. दरअसल इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तब स्टैंड्स में खड़े फैंस ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को देखकर उनसे जुड़े मजेदार नारे लगाने शुरू कर दिए.
स्टैंड्स में लगे कोहली और अनुष्का से जुड़े मजेदार नारे
IND vs USA मैच को दौरान जब विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देखकर उत्साहित हो गए. इसके बाद फैंस ने उन्हें देखकर मजेदार नारे लगाने शुरू कर दिए. फैंस ने पहला नारा लगाया, "10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी". इसके बाद फैंस ने "दिवाली हो या होली, अनुष्का लव कोहली" जैसे नारे लगाए. हालांकि कोहली ने अपनी फील्डिंग पर ध्यान लगाए रखा. यह नारा सुनने में काफी मजेदार था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
During Yesterday's match Fans Chanting "10 rupay ki Pepsi, Kohli bhai sexyy" & "Diwali ho yha Holi, Anushka loves Kohli" 😂❤️ pic.twitter.com/N7nBJOLcS9
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 13, 2024
पहली बार वर्ल्ड कप में गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली
Virat Kohli अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. सौरभ नेत्रावलकर की यह गेंद उनकी करियर की सबसे शानदार गेंद रही. इससे पहले कोहली इंटरनेशनल टी20 में सिर्फ एक बार ही पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में फरीद अहमद ने कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया था.
T20 World Cup 2024 में कोहली का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ले अबतक खामेश रहा है. इस टूर्नामेंट में वह तीनों मैचों में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन टीम और फैंस का निराश ही किया है. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 गेंद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे. अब यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक आउट हो गए हैं. वर्ल्ड कप के 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाने पर कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल रहे हैं.
Source : Sports Desk