logo-image
लोकसभा चुनाव

ENG vs SA: हैरी ब्रुक की तूफानी पारी रही बेकार, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया

ENG vs SA T20 World Cup 2024: सुपर 8 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया.

Updated on: 22 Jun 2024, 06:41 AM

नई दिल्ली :

ENG vs SA T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे. 164 रन के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और मैच 7 रन के अंतर से हार गई. इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है जबकि साउथ अफ्रीका के लिए टॉप 4 की जगह अब आसान हो गई है. 

हैरी ब्रुक और लिविंग्सटन का प्रयास बेकार 

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. साल्ट, बटलर, बेयरेस्चटो, मोईन अली सभी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. 61 पर 4 विकेट खोकर संकट में फंसी इंग्लैंड को हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टन ने संभालने की कोशिश की और 5 वें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. इन दोनों का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की हार तय हो गई. ब्रुक ने 37 गेंद में 53 और लिविंग्सटन ने 17 गेंद में 33 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 और केशव महाराज ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. 

डिकॉक और मिलर ने खेली थी शानदार पारी 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. रेजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 86 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद अफ्रीका का मीडिल ऑर्डर उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना सकी. डिकॉक ने 38 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मिलर ने 28 गेंद पर 43 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 143 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. रेजा हेंड्रिक्स ने 19 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए थे. 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के इस एडिशन में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक आई थी