Babar Azam : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट से विदाई ली. हालांकि, इस जीत से ना ही टीम खुश है और ना कप्तान बाबर आजम, क्योंकि वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. मगर, आयरलैंड के साथ खेले गए उस मुकाबले में बाबर आजम की स्ट्राइक रेट ने एक बार फिर सभी को निराश किया. भले ही उनकी टीम जीत गई हो, लेकिन बाबर की स्ट्राइक रेट कटघरे में है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करते हुए बयान दिया है...
बाबर आजम को छोड़ देना चाहिए T20 क्रिकेट
आयरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.12 का रहा. T20 फॉर्मेट में बाबर का स्ट्राइकट रेट हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है. इस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर वह अपनी खराब स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग करते दिखे. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तानी कप्तान को टी-20 क्रिकेट को छोड़ने की सलाह दे डाली है.
उन्होंने कहा, 'कप्तान बाबर आजम. मुझे लगता है कि आपको टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. शायद वह एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर हैं. यह मेरी राय है. सच कहूं तो आप हर समय टुक-टुक नहीं कर सकते. भले ही बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है.'
ऐसे हैं Babar Azam के आंकड़े
बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल और भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं. T20I क्रिकेट में उन्होंने 123 मुकाबलों में 129 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाए हैं. इसके अलावा, 117 वनडे मैचों में 88.75 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट की बात करें, तो बाबर ने 45.86 के औसत से 3898 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर के बल्ले से 31 शतक भी लगाए हैं. बाबर भले ही मौजूदा समय में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो, लेकिन उनका खेलने का अंदाज हमेशा ही उनकी आलोचना की वजह बनता है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, जिसके लिए हर तरफ उड़ रहा उसका मजाक
Source : Sports Desk