Indian Cricket Team T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टूर्नामेंट खेलेगी. टीम इंडिया इस बार खिताब को जीतकर लंबे वक़्त से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़ाबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया से सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कौन से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं.
1- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी की नजरें रहने वाली है. टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर होगी. रोहित अगर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे तो भारत इस खिताब को अपने नाम कर सकता है.
2- विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए एक अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके. हालांकि इस बार भारतीय फैंस को कोहली से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर? KKR को चैंपियन बनाते ही हुआ बड़ा दावा
3- सूर्यकुमार यादव
टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधे पर भी एक अहम जिम्मेदारी होगी. सूर्या के पास वह काबिलिसय है कि वह किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं. सूर्या अगर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हैं तो वह टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद कर सकते हैं. 2022 के टी20 विश्व कप में सूर्या ने 239 रन बनाए थे. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे.
4- जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. बुमराह पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी. आईपीएल 2024 में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि बुमराह अपनी फॉर्म को बरकरार रखें और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दें.
5- कुलदीप यादव
कुलदीप यादव आईपीएल 2024 में कमाल के फॉर्म में नजर आए. टी20 वर्ल्ड कप में भी अगर उनकी फिरकी भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुलदीप मुख्य स्पिनर के तौर पर खेलेंगे. कुलदीप की अच्छी फॉर्म टीम इंडिया चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
Source : Sports Desk