T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड के लिए इस टीम से जुड़े गैरी क्रिस्टर्न और डेन क्रिश्चियन

भारतीय टीम के पूर्व कोच और इस साल की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाजी कोच गैरी कस्टर्न को टी20 वर्ल्ड कप के लिए के सलाहकार के रूप में नीदरलैंड (Netherlands) टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
players  4

Gary Kirsten, Dan Christian( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के पूर्व कोच और इस साल की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाजी कोच गैरी कस्टर्न को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड (Netherlands) टीम में सलाहकार के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर डेन क्रिश्चियन (Dan Christian) को भी नीदरलैंड के टीम में कोचिंग स्टाफ के रूप में शामिल किया गया है. डेन क्रिश्चियन टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं. वह आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स सहित लगभग 20 लीग के टीमों के साथ खेल चुके हैं. नीदरलैंड ने कर्स्टन और क्रिश्चियन के साथ शॉर्ट टर्म डील की है. ये दोनों नीदरलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में कोचिंग देते नजर आएंगे. 

साल 2011 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में जब भारतीय टीम ने 50 ओवरों वाला वर्ल्ड को अपने नाम किया था तब गैरी क्रिस्टर्न टीम इंडिया (Team India) के कोच थे. इतना ही नहीं वह साउथ अफ्रीकी टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, गैरी क्रिस्टर्न ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ सुपर लीग के दौरान नीदरलैंड टीम के साथ काम किया था. 

यह भी पढ़ें: 'उसे इनस्विंग यॉर्कर फेंको,' रमीज राजा ने बाबर आजम को बताया था रोहित शर्मा को आउट करने का प्लान

क्रिकइन्फो के अनुसार,  सितंबर में नीदरलैंड की टीम ने केपटाउन में  किस्टर्न की अकादमी में कोचिंग लिया था. गैरी क्रिस्टर्न ने कहा, 'मुझे केपटाउन में डच के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं टी20 वर्ल्ड कप में सलाहकार के रूप में उनके साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हूं.'

वहीं 39 वर्षीय डैन क्रिश्चियन पिछले साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले हैं. लेकिन वह टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.  क्रिश्चियन ने कहा, 'मुझे लोगों को जानने के लिए कुछ हफ्ते का समय मिला है और मैं व्यवहार में हर किसी के काम की नैतिकता से बहुत प्रभावित हुआ हूं.' 

Source : Sports Desk

cricket news in hindi t20-world-cup-2022 gary kirsten टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 Dan Christian Netherlands Coaching Staff गैरी कर्स्टन डेन क्रिश्चियन नीदरलैंड कोचिंग स्टाफ
Advertisment
Advertisment
Advertisment