T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुका है. पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इसके अलावा सुपर 12 में पहले से मौजूद 8 टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. सबके मन में ये सवाल आ रहा है कि कौनसी टीम इस वक्त सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इस बात पर पूर्व खिलाड़ी भी अपनी अपनी राय रख रहे हैं. टी-20 विश्व कप 2022 में किन दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा, इसको लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भविष्यवाणी कर दी है.
'ये दो टीमें खेलेंगी फाइनल'
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल पर बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि इस बार भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया मेजबान है जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टी-20 फॉर्मेट में तेज गति से रन बनाने की जरूरत होती है जिसके लिए दोनों ही टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: T20 WC ENG vs PAK: वार्म अप मैच में इंग्लैंड की जीत, पाक को 6 विकेट से हराया
अपनी बात को जारी रकते हुए सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि टी-20 फॉर्मेट में ये कह पाना बहुत मुश्किल होता है कि कौन सी टीम आगे चल रही है. इस फॉर्मेट में कोई भी टीम छोटी नहीं होती, कभी भी गेम बदल सकता है. इसलिए ये कहा नहीं जा सकता कि कौन सी टीम मजबूत है लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदानों पर खूब समर्थन मिलता है और भारत को तो हर मैदान पर समर्थन मिलता ही है.
ये भी पढ़ें: T20 WC : ये तीन खिलाड़ी भारतीय टीम की होंगे मजबूती, विश्व कप 2022 में मचाएंगे धूम!
Source : Sports Desk