Hardik Pandya : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वॉर्म-अप मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने न्यूयॉर्क में खेले गए प्रैक्टिस मैच में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी लय हासिल की. इसके बाद हार्दिक ने अपने बुरे वक्त के बारे में बात की और बताया कि कैसे वहां से निकले और मैदान पर सफल वापसी की. आईपीएल 2024 हार्दिक के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर रही. इतना ही नहीं, उनका खुद का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा...
क्या बोले हार्दिक पांड्या?
बांग्लादेश के साथ खेले गए वॉर्म-अप मैच में हार्दिक पांड्या ने वापसी कर ली है. हार्दिक ने प्रैक्टिस मैच में 23 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके जड़े थे. इस पारी ने यकीनन हार्दिक को काफी आत्मविश्वास दिया होगा, जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए पॉजिटिव साइन है. हालांकि, बुरे वक्त से उबरने के लिए हार्दिक ने मजबूत माइंडसेट दिखाया और वापसी की.
हार्दिक ने कहा, "इससे भागूंगा नहीं बल्कि लड़ाई करता रहूंगा. मुझे लगता है कि आपको लड़ाई में बने रहना होगा. कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसी कंडीशन में लाती है जहां चीजें कुछ मुश्किल होती हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप फील्ड या गेम छोड़ देते हैं, तो आपको अपने खेल से वो कभी नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं. इसलिए, यह मुश्किल था, लेकिन मैं प्रोसेस से आगे बढ़ा हूं. मैंने उन्हीं चीजों को फॉलो करने की कोशिश की है, जो पहले करता था. ऐसी चीजें होती हैं. अच्छा और बुरा वक्त होता है, यह फेज हैं, जो आते और जाते हैं. यह ठीक है. मैं इस तरह के फेज से कई बार गुजरा हूं और मैं इससे भी बाहर आ जाऊंगा."
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हार्दिक ने आगे कहा, "मैं अपनी सफलता को ज्यादा सीरियसली नहीं लेता. मैंने जो भी अच्छा किया है, उसके बारे में जल्दी भूल जाता हूं और आगे बढ़ जाता हूं. मुश्किल वक्त भी ऐसा ही होता है. जैसे कि कहते हैं यह गुजर जाएगा. इसलिए बाहर आना आसान है. खेल खेलिए, स्वीकार करिए कि शायद आप अपनी स्किल में बेहतर हो जाएं, कड़ी मेहनत करते रहें, कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और मुस्कुराते रहें."
ये भी पढ़ें : Video : सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा भारतीय फैन, पुलिस की सख्ती देख रोहित परेशान, रोहित का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Source : Sports Desk