Advertisment

PAK vs USA : बॉल टैंपरिंग कर रहे थे पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ? क्रिकेटर के आरोप से मची सनसनी

T20 World Cup 2024 : अमेरिका के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम पहले ही हार के चलते ट्रोल हो रही है. अब एक क्रिकेटर ने उनपर बॉल टेम्परिंग का आरोप भी लगाया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
PAK VS USA

T20 World Cup 2024 ( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम अमेरिका के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले पाक टीम की ओर से बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और टीम हार गई. इस हार के कारण पहले ही विश्व क्रिकेट में उनकी थू थू हो रही है और अब टीम पर बॉल टेम्परिंग का भी आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया के हवाले से अमेरिका क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने हारिस रऊफ पर गेंद के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है...

Advertisment

ट्विटर पर मचा बवाल

अमेरिका के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम पहले ही हार के चलते ट्रोल हो रही है. अब अमेरिका के क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पाक टीम पर बॉल के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने लिखा-”क्या ICC सिर्फ दिखावा कर रही है कि पाकिस्तान इस फ्रेश बदली गई गेंद को खरोंच नहीं रहा है? 2 ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स कर रहे हैं? आप देख सकते हैं कि हारिस रऊफ अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से घिस रहे हैं.” हालांकि, अब तक आईसीसी की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

Advertisment

पहले भी लग चुके हैं बॉल टेम्परिंग के आरोप

पाकिस्तान के लिए बॉल टेम्परिंग का आरोप लगना नई बात नहीं है. पहले भी कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं. पाकिस्‍तान के वकार यूनुस, शोएब अख्‍तर और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्‍गज बॉलरों पर बॉल टेम्‍परिंग के आरोप लगे हैं.

आपको बता दें, साल 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे के दौरान शाहिद अफरीदी को सबके सामने दांतों से दबाकर बॉल के साथ छेड़छाड़ करते, उसका शेप बिगाड़ने की कोशिश करते देखा गया था. इसे बेहद गंभीर मानते हुए अफरीदी को दो T20I से बैन भी किया गया था. हालांकि, इस तरह उलटफेर के बाद पाक पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगना वाकई बाबर आजम एंड कंपनी के लिए काफी निराशाजनक बात है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को हराने के लिए स्पेशल प्लान के साथ उतरी थी अमेरिका, खुद कैप्टन मोनांक ने खोला राज

Source : Sports Desk

ball tampering T20 WORLD CUP 2024 PAKISTAN CRICKET TEAM PAK vs USA T20 World Cup SA vs PAK Harish rauf ball tampering usa cricket team Harish rauf Rusty Theron
Advertisment
Advertisment