T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक बेहद अहम मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. हार के साथ ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वेस्टइंडीज के लिए ये एक बड़ा सेटबैक था. टूर्नामेंट के शुरुआत में उसे चैंपियन के रुप में देखा जा रहा था. उसका खेल भी शानदार रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लचर बल्लेबाजी की वजह से उसे हार का मुँह देखना पड़ा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे. बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 का लक्ष्य मिला था. अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया.
वेस्टइंडीज ने कायम रखी ये परंपरा
टी 20 विश्व कप की ये परंपरा रही है कि अब तक कोई भी होस्ट कंट्री टी 20 विश्व कप नहीं जीती है. वेस्टइंडीज के बाहर होने से टी 20 विश्व कप की ये परंपरा कायम रही. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी 20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और पूरी दुनिया में लीग क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप जीत सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टी 20 विश्व कप का इतिहास वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट से बाहर होकर कायम रखा है.
2007 से 2022: होस्ट और विजेता
2007 का टी 20 विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था विजेता भारत रहा था. 2009 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था विजेता पाकिस्तान रही थी. 2010 में वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप को इंग्लैंड ने दिया था. 2012 में श्रीलंका में हुए विश्व कप को वेस्टइंडीज ने जीता था. 2014 में बांग्लादेश में हुए विश्व कप को श्रीलंका जीती थी. 2016 में भारत में हुए विश्व कप को वेस्टइंडीज जीती थी. 2021 में यूएई में हुए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप को इंग्लैंड ने जीता था.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Live Streaming : कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच? इस ऐप पर बिलकुल FREE देख सकते हैं LIVE
Source : Sports Desk