Advertisment

काश मैंने उससे गेंदबाजी कराई होती, सेमीफाइनल में हार के बाद जोस बटलर ने अपने इस फैसले पर जताई निराशा

IND vs ENG: भारत से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इस खिलाड़ी से गेंदबाजी न कराने पर अफसोस जताया है.

author-image
Publive Team
New Update
Jos Buttler

Jos Buttler ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. ये मैच गुयाना में खेला गया था. बारिश की वजह से इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर ज्यादा प्रभावी रहे. भारत की जीत में भी स्पिनर्स की बड़ी भूमिका रही लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम में मौजूद एक प्रमुख स्पिनर के पास गए ही नहीं. मैच के बाद उन्हें इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी न करवाने का अफसोस हो रहा है और उन्होंने सार्वजनिक रुप से अपनी गलती स्वीकार की है. 

इस खिलाड़ी ने नहीं की गेंदबाजी 

सेमीफाइनल में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारतीय पारी की दौरान ही स्पिनर्स को टर्न मिलने लगा था. टर्न देखकर जोस बटलर ने अपने प्रमुख स्पिनर आदिल रशिद के अलावा लियाम लिविंग्सटन से गेंदबाजी करवाई. इन दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की. रशिद ने 4 ओवर में 25 रन 1 विकेट लिए जबकि लिविंग्सटन ने 4 ओवर में 24 रन दिए. वे भी किफायती रहे.

इन दोनों के प्रभावी होने के बाद भी बटलर टीम में मौजूद मोईन अली के पास नहीं गए जो कि एक बेहतरीन विकल्प थे. उनको गेंद थमाई गई होती तो शायद भारत का स्कोर कुछ कम हो सकता था. यहां कप्तान बटलर चूक गए. बता दें कि 92 टी 20 मैचों में मोईन 51 विकेट ले चुके हैं.  इंग्लैंड के सारे तेज गेंदबाज मंहगे रहे थे.

भारत को स्पिनर्स ने दिलाई जीत

भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 पर समेट कर मैच 68 रन से जीता. कप्तान रोहित इस पिच को समझ चुके थे और उन्होंने ज्यादातर गेंदबाजी स्पिनर्स से कराई और सभी सफल रहे. अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3, कुलदीप ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. जडेजा को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. इस तरह इंग्लैंड की 16.4 ओवर की पारी में स्पिनर्स ने 11 ओवर डाले और उन्हें हार के कगार पर ढकेल दिया.

यह भी पढ़ें- 'बारबडोस महासागर में...', टी 20 विश्व कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Cricket News Hindi ind-vs-eng Sports News Hindi Jos Buttler Moeen Ali जोस बटलर मोईन अली टी-20 वर्ल्ड कप 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment