Ian Bishop : दिग्गज की भविष्यवाणी, भारत सहित ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल, पाकिस्तान का नहीं लिया नाम

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नामों की भविष्यवाणी कर दी है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 बस अब शुरू ही होने वाला है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले मेगा इवेंट में रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की भविष्यवाणी कर दी है. तो आइए आपको बताते हैं दिग्गज के हिसाब से कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हैं...

इयान बिशप की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज इयान बिशप (Ian Bishop) ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत पहुंचने में सफल होंगे. इसमें मौजूद चारों ही टीमें टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. हालांकि, इयान बिशप द्वारा चुनी गई वेस्टइंडीज के नाम ने सभी को हैरान कर दिया है.

मगर, 2 बार की चैंपियन रही इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी ओवर से मैच को पलटने का दमखम रखते हैं. इतना ही नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा फेज वेस्टइंडीज में ही खेला जाएगा. 

जानें कब-कब किसने जीती ट्रॉफी?

भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद से टीम इंडिया दोबारा यह खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है. इंग्लैंड ने साल 2010 और 2022 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि वेस्टइंडीज भी 2012 और 2016 में टी20 चैंपियन बनने में सफल हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई खिलाड़ी!

ये भी पढ़ें : IPL Trophy : करोड़ों की कीमत वाली आईपीएल ट्रॉफी का कितना वजन होता है? एक हाथ से उठाना होता है मुश्किल!

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 t20 world cup 2024 news Team India sports news in hindi cricket news in hindi west indies cricket sports news in hindi t20 world cup 2024 news in hindi ian bishops
Advertisment
Advertisment
Advertisment