logo-image
लोकसभा चुनाव

T20 World Cup 2024 : ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, विनर पर होगी पैसों की बारिश, लूजर टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों

T20 World Cup 2024 Price Money : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है. तो आइए आपको बताते हैं कि किस नंबर पर रहने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे...

Updated on: 04 Jun 2024, 11:48 AM

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2024 Price Money : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इसे और भी खास बना रही हैं. आईसीसी द्वारा घोषित की गई प्राइज मनी के हिसाब से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है, क्योंकि विनर को करीब 21 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में मिलने वाले हैं. हालांकि, फाइनल में पहुंचने वाली और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को भी बड़ा ईनाम मिलेगा...

किसे मिलेंगे कितने पैसे?

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ रही हैं. जारी की गई प्राइज मनी के अनुसार, वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी भारतीय करेंसी में करीब 20.4 करोड़ रुपये की रकम ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे. जबकि उपविजेता टीम के लिए प्राइज मनी 1.28 मिलियन यूएस डॉलर्स रखी गई है. भारतीय करेंसी के हिसाब से रनरअप टीम को करीब 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अच्छी बात ये है कि टूर्नामेंट में निचले क्रम पर फिनिश करने वाले देशों को भी फंड दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Head Coach Salary : हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर की चमक जाएगी किस्मत, करोड़ों की सैलरी के साथ मिलेंगे ये एशो आराम!

सभी टीमों को मिलेंगे पैसे

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए लगभग 93.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया है. ऐसे में ना केवल जीतने वाली टीम को बड़ी राशि मिलेगी. बल्कि हारने वाली टीम यहां तक कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें, जो टॉप-8 में भी नहीं पहुंच पाएंगी, उन्हें भी प्राइज मनी दी जाएगी. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 20.4 करोड़ रुपये तो वहीं, फाइनल तक पहुंचने वाली टीम को 10.6 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे. वहीं अन्य सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लगभग 6.54 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

सुपर-8 स्टेज से आगे ना बढ़ने वाली हर एक टीम को 3.17 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. 9 से 12वें स्थान पर रहने वाली सभी टीमों को करीब 2.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, 13वें से 20वें स्थान पर फिनिश करने वाली टीमों को करीब 1.87 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.