IND vs SA : फाइनल के लिए हुआ अंपायरों का ऐलान, रिचर्ड केटलबोरो को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी

Umpires For T20 World Cup 2024 Finals : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान हो गया है. आइए बताते हैं कि कौन-कौन से अंपायर्स इस बार नजर आएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Umpires For T20 World Cup 2024 Finals

Umpires For T20 World Cup 2024 Finals( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Umpires For T20 World Cup 2024 Finals : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मैच 29 जून शनिवार को बारबाडोस में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें बिना एक भी मैच हारे फाइनल तक पहुंची हैं. ऐसे में दो इन फॉर्म टीम के बीच कांटेदार टक्कर तय है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कौन-कौन से अंपायर होंगे...

फाइनल के लिए अंपायर्स का हुआ ऐलान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. जब भी अंपायर्स के नाम आते हैं, तो हर भारतीय फैन की धड़कनें बढ़ जाती हैं कि कहीं रिचर्ड कैटलोबोरो तो फैसले नहीं लेने वाले हैं. तो इंडियन फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रिचर्ड केटलबोरो इस बार मैदानी अंपायर नहीं होंगे. बल्कि क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदान पर फैसले लेते नजर आएंगे. वहीं रिचर्ड केटलबोरो, टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबले के लिए रोडनी टकर चौथे अंपायर होंगे.

Richard Kettleborough का होना भारत की बढ़ाता है चिंता

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में Richard Kettleborough मैदानी अंपायर के तौर पर तो नहीं रहेंगे. लेकिन, वह टी.वी अंपायर होंगे. केटलबोरो का रिकॉर्ड भारतीय मैचों में बहुत ही खराब है. जब-जब रिचर्ड कैटलबोरो भारत के नॉकआउट मैच में जुड़ते हैं, उस-उस मैच में भारत हारता आया है. 1 दो या 3 नहीं बल्कि 7 नॉकआउट मैच इस बात की गवाही देते हैं. ऐसे में कैटलबोरो का फाइनल में ना होगा, टीम इंडिया के लिए गुड लक की बात है. 

29 जून को रचा जाएगा इतिहास

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हाईवोल्टेज फाइनल मैच खेला जाएगा. 29 जून को रात 8 बजे से ये मैच शुरू होगा. इस मैच में चाहें भारत जीते या साउथ अफ्रीका, इतिहास रचा जाना तय है. असल में भारत और अफ्रीकी टीम दोनों ही अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय हैं यानि दोनों ने एक भी मैच नहीं हारा है. आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब बिना एक भी मैच हारे किसी टीम ने ट्रॉफी जीती हो. लेकिन, इस बार भारत-साउथ अफ्रीका के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

ये भी पढ़ें : ICC Rule For Final : बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच, तो कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी?

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports news in hindi cricket news in hindi टी20 वर्ल्ड कप india-vs-south-africa रिचर्ड केटलबोरो T20 World Cup Umpire Richard Kettleborough T20 World Cup Umpires Names
Advertisment
Advertisment
Advertisment