ICC T20 विश्‍व कप रद, लेकिन 2021 का T20 विश्व कप कहां होगा, इसको लेकर फंस गया पेंच

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है. आईसीसी ने साथ ही यह भी घोषणा की कि 2023 में होने वाला 50 ओवरों का विश्व कप अब भारत में खेला जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
t20worldcup getty

T20 विश्‍व कप 2020( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) को कोरोनावायरस (CoronaVirus)  के कारण स्थगित कर दिया है. आईसीसी ने साथ ही यह भी घोषणा की कि 2023 (World Cup 2023) में होने वाला 50 ओवरों का विश्व कप अब भारत में खेला जाएगा. यह बदलाव 2022 और 2023 के टूर्नामेंटों के बीच सिर्फ इस जरूरी अंतर रखने के लिए किया गया है कि हो सकता है कि भारत को दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी मिल जाए. भारत 2021 T20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है. लेकिन, आस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 T20 विश्व कप के स्थगित होने के कारण उन्होंने आईसीसी से 2021 संस्करण के अधिकार उन्हें सौंपने का अनुरोध किया है, जबकि 2022 के संस्करण की मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़ें ः ENGvWI Final Report : इंग्‍लैंड ने लिया हार का बदला, वेस्‍टइंडीज को 113 रन से हराया

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने आईएएनएस से कहा कि आईसीसी ने इस कारण अब तक 2021 और 2022 T20 विश्व कप के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है, क्योंकि भारत में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार ऑस्ट्रेलिया को सौंपना है या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. सदस्य ने कहा कि देखें, पूरा विचार एक ऐसे निर्णय पर पहुंचना है जिस पर सभी की सहमति हो. आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं की गई है और 50-ओवर के विश्व कप में कुछ महीनों की देरी हुई है, ताकि प्रसारणकर्ता को थोड़ा समय मिल सके. अगर 2021 के T20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिलती है और भारत को दो लगातार टूर्नामेंटों की मेजबानी की जाती है तो आप छह महीने में भारत में दो टूर्नामेंट नहीं कर सकते. इस बारे में जब बीसीसीआई के एक अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा निर्णय होगा जोकि भारतीय और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, दोनों को एक साथ लेना होगा. अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई और सीए एक बहुत मजबूत संबंध साझा करते हैं और इस संबंध में कोई भी निर्णय एक दूसरे को भरोसे में लेकर और दोनों बोडरें के बीच चर्चा के बाद ही लिया जाएगा. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के 13वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें ः ICC T20 World Cup : आईसीसी का बड़ा ऐलान, इस साल नहीं होगा T20 विश्‍व कप, IPL 2020 का रास्‍ता साफ

अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो यह है
आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप-2021 अक्टूबर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा. आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा.

Source : IANS

icc T20 world cup T20 World Cup bcci ICC ICC T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment