Advertisment

ICC Women T20 World Cup : इतिहास रचने से महज एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण गुरुवार को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
t20wc

T20 महिला विश्‍व कप( Photo Credit : ट्वीटर)

Advertisment

भारत ने इंग्लैंड (India women vs England women) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण गुरुवार को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल (icc women world t20) में जगह बनाई. सुबह से लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद करना पड़ा. इससे भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गई, जबकि इंग्लैंड (india vs england women) के खेमे में निराशा छा गई. फाइनल रविवार आठ मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या मेजबान आस्ट्रेलिया से होगा. मैच रद होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, यह वास्तव में निराशाजनक है. हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहती थी. मैच के लिये सुरक्षित दिन नहीं है, खेलने का मौका नहीं मिला और आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार हमें महंगी पड़ गई.

यह भी पढ़ें ः महिला T20 विश्व कप : टीम इंडिया की कप्‍तान हरमीनप्रीत कौर और इंग्‍लैंड की कप्‍तान ने क्‍या कहा, जानिए यहां

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सहमति जताई कि सेमीफाइनल के लिए एक अन्य दिन सुरक्षित होना चाहिए. मेजबान क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ऐसा आग्रह किया था लेकिन आईसीसी ने उसे नामंजूर कर दिया था. हरमनप्रीत ने कहा, यह निराशाजनक है कि हम मैच नहीं खेले, लेकिन कुछ नियम हैं जिनका हमें अनुसरण करना होता है. भविष्य में सुरक्षित दिन रखने का विचार अच्छा होगा. नाइट ने कहा कि उनकी टीम को टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा, इससे हमें सबक मिला कि हमें पहला मैच भी जीतना चाहिए था. टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाना चलन बन गया है और इसका हमें नुकसान हुआ. भारतीय टीम ग्रुप ए से शीर्ष पर रही थी. उसने अपने चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में तीन जीत और एक हार से दूसरे स्थान पर रहा था.

यह भी पढ़ें ः Womens T20 World Cup Semi Final : टीम इंडिया इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची

हरमनप्रीत ने कहा, पहले दिन से हम जानते थे कि हमें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि अगर किसी वजह से सेमीफाइनल नहीं हो पाता है तो मुश्किल पैदा हो सकती है. इस लिहाज से श्रेय टीम को जाता है जिसने सभी मैच जीते. उन्होंने कहा, हर कोई बहुत अच्छी फार्म में दिख रहा है. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने हमें अच्छी शुरुआत दी और इससे हमें मदद मिली. मैं और स्मृति नेट्स पर अधिक समय बिताने की कोशिश कर रहे हैं. हरमनप्रीत ने कहा, हम अब अधिक सकारात्मक होकर खेल रहे हैं. दुर्भाग्य से हम बड़ी पारियां नहीं खेल पाई लेकिन हमारी साथियों ने खेली और इसलिए यह ‘टीम गेम’ है. इंग्लैंड पिछली बार उप विजेता रहा था. इससे पहले सात अवसरों पर भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया था लेकिन इस बार बेहतरीन प्रदर्शन से वह खिताब का प्रबल दावेदार बन चुका है. भारत ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया पर जीत से शुरुआत की और इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थी.

Source : Bhasha

ICC Women T20 world cup 2020 T20 World Cup ICC Women World T20 Womens ICC T20 World Cup
Advertisment
Advertisment