IND W vs AUS W Women's T20 World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (23 फरवरी) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W) के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बीमार हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Umesh Yadav: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता तिलक यादव का हुआ निधन
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) बीमार हो गईं हैं. पूजा वस्त्राकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह स्नेह राणा (Sneh Rana) को टीम में शामिल कर लिया गया है. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि वह ठीक होकर कंगारू टीम के खिलाफ कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी.
केपटाउन की ऐसी है पिच
टूर्नामेंट में अब तक केपटाउन की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है, लेकिन अच्छी पेस अटैक वाली टीमों के गेंदबाजों ने इस मैदान पर धमाल भी मचाया है. केप टाउन के मैदान पर हाल में काफी मैच हुए हैं. पहले साउथ अफ्रीका का घरेलू सीजन आयोजित हुआ. फिर साउथ अफ्रीकी टी20 लीग और अब टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मयंक अग्रवाल नहीं यह खिलाड़ी होगा SRH का कप्तान, कर दिया ऐलान
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहिलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वैयरहम, एलाना किंग, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, डार्सी ब्राउन