Advertisment

T20 World Cup Winners List : 2007 से अब तक खेले जा चुके हैं 8 T20 वर्ल्ड कप, जानें किस टीम ने कब जीती ट्रॉफी?

T20 World Cup Winners List : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुूरू होने से पहले आइए डालते हैं पुराने चैंपियंस पर एक नजर... कब किस टीम ने जीती ट्रॉफी और कौन सी टीम रही रनरअप...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sports new

T20 World Cup Winners List( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup Winners List : 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक कुल 8 बार ये टूर्नामेंट खेला जा चुका है. भारत, पाकिस्तान सहित 7 टीमें ये टूर्नामेंट जीत चुकी हैं. वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है, जिसने अब तक 2 बार ट्रॉफी उठाई है. इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शोर है. तो आइए इस बीच अब तक के सफर पर नजर डालते हैं. किस टीम ने कौन से साल में अब तक इतिहास में ट्रॉफी उठाई है. 

Advertisment

यहां देखें टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट :- 

पहली विनर रही टीम इंडिया

2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीता था. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए उस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. 

Advertisment

पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

2009 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें पाक ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर टाइटल अपने नाम किया था. 

इंग्लैंड ने उठाई ट्रॉफी

Advertisment

2010 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

वेस्टइंडीज ने जीती पहली ट्रॉफी

चौथा टी-20 वर्ल्ड कप 2012-13 में श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था, जिसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था. इसका फाइनल मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें 36 रन से कैरेबियाई टीम ने जीत दर्ज कर पहली ट्रॉफी उठाई थी. 

Advertisment

श्रीलंका ने जीता खिताब

साल 2013-14 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था, जिसे श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जीता था. टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें लंकाई टीम ने 6 विकेट से मैच को जीतकर ट्रॉफी उठाई थी. 

वेस्टइंडीज ने उठाई दूसरी ट्रॉफी

Advertisment

2015-16में भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था. इसका फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे 4 विकेट से जीतकर कैरेबियाई टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के नाम हुई खिताबी जीत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते टी-20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण UAE में 2021-22 में खेला गया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें कंगारुओं ने 8 विकेट से जीत दर्ज करके पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.

इंग्लैंड ने जीती ट्रॉफी

2022-23 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की थी. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीता था.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप में किस टीम ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के? जानें किस नंबर पर हैं भारत और पाकिस्तान

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 ICC kon kon si team jeet chuki hain icc trophy kab kis team ne jeeta t20 world cup t20 world cup champions list t20 world cup runner up list T20 World Cup Winners List
Advertisment
Advertisment